होडिंग्स स्ट्रख्र की जांच करने आयुक्त ने किया दल का गठन, एजेंसियों से भी स्ट्रख्र रिपोर्ट मांगा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न एजेसियों द्वारा निजी स्थलों के भवन के ऊपर एवं दीवाल में तथा शासकीय भवनों के उपर लगाये गये होडिंग्स की सक्षमता एवं स्ट्रख्र की मजबूती की जांच करने निगम आयुक्त अभिषेग गुप्ता ने अधिकारियों का दल गठित किया है। दल के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं सहायक नोडल अधिकारी दिलीप मरकाम रहेंगे तथा दल के सहायक उप अभियंता दीपक महला, अशोक देवांगन व अनूप पाण्डे होंगे। गठित दल के अधिकारी निगम सीमांतगत लगे होडिंग्स बोर्ड के स्ट्रख्र की मजबूती की जांच करेंगे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने एजेंसियों को भी स्ट्रख्र रिपोर्ट नगर निगम में प्रस्तुत करने कहा है। जांच में यदि होडिंग्स आंधी-तुफान में निकल सकते है, उसे सुधारने की जिम्मेदारी एजेंसी संचालक की होगी। ऐसा नहीं करने पर निगम प्रावधानों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने एजेंसियों से कहा है कि होडिंग्स की स्ट्रख्र की जांच करवाकर ७ दिवस के भीतर निगम में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा गठित दल द्वारा जांच उपरांत मजबूती नहीं पाये जाने पर उक्त विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही की जावेगी, जिसके संपूर्ण क्षति एवं हर्जे-खर्च की जवाबदारी संबंधित की होगी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :