पानी की हर बूंद अमूल्य, इसे सहेजने की दिशा में कार्य योजना बनाएं : कलेक्टर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

मोहला। कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कार्यशाला में अधिकारियों से कहा कि जनजीवन के लिए पानी की हर एक बूंद अमूल्य है। उन्होंने कहा कि जल की हर एक बूंद को सहेजना आवश्यक है। इस दिशा में भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाने की जरूरत है। कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले में विशेष कार्य योजना बनाते हुए भू-जल संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य योजना निर्धारित किया गया है। इसके तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मल्टीविलेज स्कीम अंतर्गत आने वाले पंचायत एवं जनपद पंचायत से पानी की समस्या वाले ग्राम पंचायतों का नाम दो दिवस के भीतर एकत्रित किया जाएगा। इन पंचायतों में भुईया सॉफ्टवेयर के माध्यम से शासकीय भूमि का चिन्हांकन किया जाएगा। उक्त पंचायतों में पूर्व से निर्मित तालाब, डबरी, कुंआ, बोरवेल पक्के चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, अन्य समस्त जल संरक्षण संरचनाओं को निर्धारित मैप पर एवं जीआईएस मैप पर अंकित किया जाएगा। उक्त पंचायत में बोर एवं कुंआ के माध्यम से ग्राउंडवाटर लेवल का सर्वे किया जाएगा। उक्त पंचायत में जीआईएस के मदद से फैख्र जोन चिन्हित किया जाएगा। पूर्व से निर्मित संरचनाओं के गहरीकरण, मरम्मत सुधार की आवश्यकता अनुसार सर्वे एवं आकलन किया जाएगा। चिन्हित शासकीय भूमि एवं फैख्र जोन को ध्यान में रखकर नवीन संरचना जैसे तालाब, डबरी, कुंआ, नाली, मिनी परकोलेशन टैंक शोकपिट, वृक्षारोपण का निर्माण हेतु प्रस्तावित किया जाएगा। उक्त पंचायत में यदि कोई ड्रेनेज लाइन नाला, बड़ा जल स्त्रोत है तो उनके आसपास पक्के चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। उक्त पंचायत में ग्राउंडवाटर लेवल कम होने की स्थिति में दोहरी फसल नहीं ली जा सकेगी। निजी भूमि पर डबरी, कुंआ एवं अन्य जल संवर्धन कार्य हेतु कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किसानों को तैयार किया जाएगा। उक्त चिन्हित पंचायत में जल के उपयोग सीमित किए जाने, जल का पुनः उपयोग किए जाने तथा न्यूनतम उपयोग किए जाने हेतु उपाय का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से समस्त घरों में लगाए गए नल टैब कनेक्शन पर टैब लगाया जायेगा। इसका साप्ताहिक निरीक्षण किया जाएगा। जिससे पानी की बचत हो सके। ग्राम पंचायत में जल समिति की बैठक आयोजित कर उक्त विषयों पर व्यापक प्रचार किया जाएगा। बैठक में वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, परियोजन निदेशक हेमंत ठाकुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :