भावेश बैद कोषाध्यक्ष, ऋषि देव चौधरी मंत्री, अमर लालवानी मीडिया प्रभारी,भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी घोषित.

अपने दोस्तों को शेयर करें :

डॉ रमन सिंह की पसंद,
लंबे इंतजार के बाद भाजपा की सूची जारी
राजनांदगांव । जिला भारतीय जनता पार्टी की आज लंबे इंतजार के बाद आज पदाधिकारी की सूची जारी कर दी गई है । जिसमें नए एवं युवा चेहरों के साथ-साथ अनुभवियों को जगह दी गई है और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है । इस सूची को अंतिम रूप विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने द्वारा दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि रमन सिंह की पसंद रहे भावेश बैद को कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई है, साथ ही युवा पत्रकार और महामंत्री सौरभ कोठारी के करीबी माने जाने वाले रघु शर्मा को प्रवक्ता के रूप में एक नई जिम्मेदारी भाजपा ने दी है । इसी के साथ-साथ पुराने और अनुभवी मीडिया प्रभारी अमर लालवानी को एक बार फिर मीडिया प्रभारी के रूप में प्रभार सौंपा गया है । वही सोशल मीडिया की बात करें तो सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले मुकेश शर्मा को भी सोशल मीडिया का प्रभार सौंपा गया है। वही तरुण लहरवानी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। बता करे मंत्री की तो अभीषेक सिंह के करीबी माने जाने वाले ऋषि देव चौधरी को मंत्री पद की महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही पहले से आईटी सेल सम्भाल रहे मनीष गोलछा को एक बार फिर आईटी सेल की जिम्मेदारी दी गई है। वही जिला भाजपा की सूची में 4 महिलाओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । जिसमें 3 उपाध्यक्ष एवं 1 मंत्री पद से नवाज गया है ।

अपने दोस्तों को शेयर करें :