राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में 15 लाख रूपए की लागत से निर्मित प्रतीक्षालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, भरत वर्मा, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, राधेश्याम गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
