राजनांदगांव। दुर्ग सर्किट हाउस के पास, बीटीआई के ठीक सामने कल दोपहर लगभग 3 बजे तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में टकराने से दुर्घटना ग्रस्त हो गए। बाइक वाले तीनों व्यक्ति हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त होकर खून से लथपथ होकर गिर पड़े, उसी वक्त निर्वाचन संबंधी दौरे पर निकले दुर्ग तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता घटना स्थल में गाड़ी रुकवाकर अपने एंबुलेंस के आने का इंतजार न कर अपने निजी वाहन में ही तीनों गंभीर को गाड़ी में शिफ्ट कर जिला अस्पताल पहुंचाकर आपात कालीन चिकित्सा उपचार करवाने में मदद की। तीनों घायलों में नंदलाल सोनी, उम्र 58 वर्ष, निवासी रायपुर नाका, सिंधी कॉलोनी दुर्ग गंभीर रूप से घायल है, जिसे गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा सेंटर के लिए रेफर किए जाने की जानकारी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने मानव सेवा का परिचय देते हुए बिना देरी किए ही अपनी खुद की गाड़ी में घायलों को अस्पताल ले कर जीवन बचाने का कार्य किया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली दुर्ग के थाना प्रभारी महेश धु्रव ने भी अपने दल-बल के साथ जिला अस्पताल आकार घायलों के उपचार करवाने में मदद की।
