भाजपाई निर्वाचन को दूषित करने आमदा है : कांग्रेस

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर व्यक्तिगत आरोप लगा कर भाजपा अपनी कुत्सित मानसिकता से लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता गिरीश देवांगन ने भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट डालकर वर्गों के बीच शत्रुता पैदा करने कवर्धा की घटना को लेकर शिकायत की है क्योंकि वहां भाजपाईयों पर धार्मिक उन्माद के मामले दर्ज हुए अब वहां कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी के साथ उनके फोटो युक्त पोस्ट चस्पा कर निर्वाचन को दूषित करने का काम भाजपाईयों के संरक्षण में हो रहे हैं, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी की मौन सहमति भी दर्शित हो रहा हैं। क्योंकि निर्वाचन शाखा का यह प्रथम दायित्व होता है कि निर्वाचन से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किसी चौक-चौराहे पर ना लगे यदि लगे हो तो तत्काल हटाएं, लेकिन लगने के बाद भी उन पर निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना भाजपा और विघ्न संतोषियों को प्रश्रय देने के समान है। सबसे दुर्भाग्य जनक बात यह है की कवर्धा के चौक-चौराहा में लगातार पोस्टर लगाने का कार्य चलता रहा और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा के संज्ञान में आने के बाद भी वे स्थल पर रुके, लेकिन जिनके द्वारा यह कृत्य किया जा रहा था, उन पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही न होना अपने आप में निर्वाचन की निष्पक्षता को पूरी तरह से दूषित करती है और ऐसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं कर सकता। कवर्धा में जिस प्रकार से अभद्र पोस्टर लगाए गए उसके बाद उनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि राजनांदगांव शहर के स्टेशन परत और गौरी नगर क्षेत्र में भी लगाना प्रारंभ हो गया, लेकिन वार्डवासियों के विरोध के बाद लड़के वहां से फरार हो गए, लेकिन पोस्टर लगाने वालों की फोटो वार्डवासियों ने मोबाइल से खींच लिया और कवर्धा की घटना का भी वीडियो और पोस्टर लगाने वालो के फोटो सहित पेन ड्राइव में शिकायत कर तत्काल पोस्टर निकलवाने एवं पुलिस गस्त बढ़ाने के साथ-साथ संलिप्तों पर अपराध दर्ज की कार्यवाही करने की मांग की गई है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :