राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे कल 23 अप्रैल मंगलवार को कवर्धा विधानसभा एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री पांडे कल सुबह 10 बजे कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहसपुर से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में मुलाकात करते हुए चुनावी सभा के माध्यम से कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। फिर वे राजनांदगाँव शहर में हनुमान जयंती रैली में शामिल होंगे।
