राजनांदगांव। नगर निगम क्षेत्र के नवागांव वार्ड क्रमांक 2 दीवान टोला के रहवासी पानी, सड़क, नाली और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी से परेशान हैं। लगातार पार्षद और महापौर को शिकायत के बावजूद जब समस्या हल नहीं हुई तो अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम से वार्डवासियों ने संपर्क कर समस्या से अवगत कराया।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए शमसूल आलम ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद वे वार्डवासियों के साथ नगर निगम पहुंचे और आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। निगम की ओर से कार्यपालन अभियंता रामटेके ने ज्ञापन प्राप्त किया।
शमसूल आलम ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार सिर्फ वादे कर रही है, जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि यह वार्ड महापौर के निवास के ठीक बगल में होने के बावजूद भी पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, तो बाकी इलाकों की क्या हालत होगी।
ज्ञापन में बताया गया कि नाली निर्माण न होने से घरों के सामने पानी भर जाता है और सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। बच्चे और बुजुर्ग घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं।
वार्ड में एक व्यक्ति ने सड़क पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है, जिसके चलते एम्बुलेंस तक लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रही। यह स्थिति किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
शमसूल आलम ने प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी पीड़ा निगम अधिकारियों के सामने रखी। अब देखना होगा कि नगर निगम प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम के साथ जिलाध्यक्ष नमन पटेल, बिलाल सोलिन, ऋषभ रामटेके, आदि निषाद, अनवर खान आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
