देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी भी जब्त

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चिखली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक को 6480 मिलीलीटर देशी मसाला शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी शराब को बिक्री के उद्देश्य से स्कूटी में छिपाकर परिवहन कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले में असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 19 जुलाई को चिखली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नीले रंग की जुपीटर स्कूटी (क्रमांक सीजी 08-एवाय 2249) में अवैध शराब लेकर मेन रोड चिखली की ओर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चिखली पुलिस ने मेन रोड के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। पूछताछ के दौरान स्कूटी की तलाशी ली गई, जिसमें एक सफेद प्लास्टिक थैले में 36 पाव देशी मसाला शराब (कुल 6480 मिलीलीटर) मिली। शराब की अनुमानित कीमत 3600 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी राजदास उर्फ टुमेश मानिकपुरी पिता कमलेश दास मानिकपुरी, उम्र 21 वर्ष, निवासी ढीमरपारा, थाना बसंतपुरद्ध को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शराब और वाहन को जब्त किया गया। न्यायालय में पेश करने के पश्चात आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, प्रधान आरक्षक अरुण नेताम, समारू राम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटेल, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, अविरल भगत सहित चौकी चिखली का सराहनीय योगदान रहा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :