नारी शक्ति का सम्मान भाजपा राज में ही संभव हुआ : संतोष पांडे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए भाजपा महिला मोर्चा में युद्ध स्तर पर महतारी वंदन योजना के कार्यक्रमों का आगाज कर दिया है। इसी तारतम्य में आज महिला मोर्चा ने तुमडीबोड़, मारगांव, आसरा के ग्रामों में महतारी वंदन योजना का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है, और 70 साल के कांग्रेस के इतिहास में कभी भी महिला आरक्षण बिल पास नहीं हो सका, जिसे भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने पास करवाया महिलाओं को आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि श्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटकर देश के मुकुट को सुशोभित किया है। श्री पांडे ने कहा कि महिला घर की लक्ष्मी होती है, इसलिए जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है, वह स्वर्ग के समान होता है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी संस्कारों की बात करती है और पहले पूजा माता की करती है, रामनवमी के अवसर पर उन्होंने महिलाओं को प्रणाम करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया और महिला सशक्तिकरण की बात बताई।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रभारी मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रहार करते हुए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 500 रूपये प्रति महिलाओं को देने का वादा किया था, परंतु ?1 भी महिलाओं के खाते में नहीं डाला गया, इसलिए कांग्रेस से विश्वास खत्म हो चुका है। लोकसभा सह प्रभारी दिनेश गांधी एवं पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने भी महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में लोकसभा महिला संपर्क प्रभारी आभा तिवारी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत योजना के तहत महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि महतारी वंदन योजनाए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सिलेंडर मिला है, इसलिए मोदी जी को आशीर्वाद स्वरुप 26 अप्रैल को तीसरे नंबर पर बटन दबाकर कमल फूल अवश्य खिलाएं।
कार्यक्रम में जागृति यदुए किरण साहू एवं अंजू त्रिपाठी ने समानता का अधिकार एवं भाजपा के घोषणा पत्र के संबंध में लोगों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मधुसूदन यादव, प्रदीप गांधी, दिनेश गांधी, आभा तिवारी, रामकुमार, किरण साहू, अंजू त्रिपाठी, जागृति यदु, निर्मला सिन्हा, जितेंद्र बंटू जैन, चिंतन लाल ठाकुर, राम सिंह, राजू यादव, टीकम पटेल, गुलशन हिरवानी, संध्या साहू, दुर्गा साहू, अमृत साहू, फूलचंद वर्मा, राजेंद्र जैन, तिमेश साहू, चुन्नी यदु, गुलशन हिरवानी, जेठमल लोढ़ा, चंद्रशेखर वैष्णव, वीरेंद्र साहू जनपद सदस्य, सतीश साहू, कुमारी बाई सरपंच, रामदीन जगने, झब्बू साहू, मदन साहू, जनक साहू, खेमन साहू, गंगा राम चंद्रवंशी, मोरजधवज चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :