भाजपा का दोहरा चरित्र, अमीरों को संरक्षण छोटों पर चला रहे बुलडोजर : ऋषि शास्त्री

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद एवं युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर कार्यवाही गुड़ाखू लाइन सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है जबकि शहर में स्थित निजी अस्पताल,मॉल,कालोनी और ऐसे कई बड़े संस्थान है जहां अवैध निर्माण और अतिक्रमण हुआ है कई जगह कुआं को पाट कर निर्माण हुआ है पर कार्यवाही आजतक नहीं हो पाई है ऐसे में एक तरफा कार्यवाही से जनता के बीच रोष उत्पन्न हो रहा है और भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर होता दिख रहा है।
शास्त्री ने बताया कि मौजूदा ट्रिपल इंजन की सरकार की रीति नीति ऊपर से लेकर नीचे तक एक समान है भाजपा ने हमेश से ही पूंजीपति को संरक्षण देने का काम किया है जबकि छोटे लोगों पर बुलडोजर कार्यवाही की जा रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा छोटे और गरीब को बढ़ाने का काम किया है कांग्रेस ने किसी भी प्रकार का मोल भाव नहीं किया हर वर्ग के लोगों का साथ परस्पर दिया है आने वाले समय में भाजपा के इस तानाशाह का आम जनता मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :