भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पहंुचकर भाजपा के कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं। श्री पांडे अपना जनसंपर्क अभियान कल दिनांक 16 अप्रैल को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन ग्रामों में प्रवास पर रहेंगे तथा जनसंपर्क अभियान ग्राम लिमो से शुरु करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल सुबह 10 बजे अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत लिमो पहुंचने के पश्चात ग्राम भेदली, कुटकीपारा, जिंदा, दुबहा, धरमपुरा, मानिकचौरी, पिपरिया, बिरकोना, परसवारा, पालीगुढ़ा, कोठार, चरडोंगरी, बांझीमौहा, जेवडन, पहुंचेगे, फिर वे शाम 7 बजे कवर्धा पहंुचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम कवर्धा में करेंगे। इस दौरान जिले के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :