किराये पर गिट्टी खदान लेकर तीन गुना ज्यादा खोद कर पर्यावरण का दोहन कर रहा शंकर ज्ञानचंदानी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव।
जहाँ एक ओर पर्यावरण को बचाने के तमाम उपाय सरकार कर रही है वहीँ साल्हेभर्री और कलकसा के बीच एक ऐसे गिट्टी खदान का मामला सामने आया है जिसे रसूखदारों ने मापदंड से अधिक खोद दिया है और खुलेआम पर्यावरण का वो दोहन कर रहे हैं और खनिज विभाग के संज्ञान में होने के बाद भी आज तक खदान संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार साल्हेभरी और कलकसा के बीच किसी और के गिट्टी खदान को किराए पर लेकर राजनांदगांव के व्यक्ति शंकर ज्ञानचंदानी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त खदान में जिन मापदंडों का उल्लेख किया गया है उससे तीन गुना खुदाई कर दी गई है जिस पर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
खदान संचालक बिना अनुमति के गहरी और अनियंत्रित खुदाई कर रहे हैं जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। ताबड़तोड़ खुदाई से ना सिर्फ भू जल स्तर घट रहा है बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है ।
खदान के आसपास के स्थानीय निवासियों ने बताया कि अवैध खनन के कारण उनके खेतों की उर्वरता प्रभावित हुई है और जल स्रोतों में प्रदूषण बढ़ा है।
शंकर ज्ञानचंदानी द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन से न केवल पानी का प्रवाह प्रभावित हुआ है, बल्कि आसपास के खेतों की उर्वरता भी कम हुई है।
खनिज विभाग ने भी इस मामले को अब तक संज्ञान में नहीं लिया है और शंकर ज्ञानचंदानी द्वारा लगातार गिट्टी खदान को मापदंडों के खिलाफ खोदा जा रहा है जिस पर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही जरुरी है ।
जल्द ही शंकर ज्ञानचंदानी के इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह,
मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर खैरागढ़, माइनिंग विभाग खैरागढ़ सहित अन्य लोगों के पास शिकायत की तैयारी की जा रही है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :