समाधान शिविर में महतारी वंदन, आवास पट्टा एवं भूमीहिन कृषि योजना का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की भीड़

अपने दोस्तों को शेयर करें :

अंबागढ़ चौकी। सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित नगरीय निकाय क्षेत्र में आयोजित समाधान शिविर में मलभूत समस्याओं व शिकायतों से जुड़े तीन सौ से अधिक समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में दिनभर महतारी वंदन योजना व भूमीहीन कृषक न्याय योजना व पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही।
छग सरकार का विशेष अभियान सुशासन तिहार योजना अंतर्गत नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी का तीसरा समाधान शिविर पीमएश्री आत्मानंद हिंदी व अंग्रेजी माध्यम शाला में आयोजित किया गया। पहले समाधान शिविर के लिए टाउन हाल का चयन किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगर में आयोजित सामूहिक विवाह के लिए टाउन हाल को महिला बाल विकास विभाग को सौंप दिया गया। जिससे समाधान शिविर पीएमश्री शाला में संपन्न हुआ। अचानक शिविर स्थल में परिवर्तन किए जाने से शिविर स्थल में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। बैठक व्यवस्थ को लेकर स्थानीय नागरिक खासे परेशान रहे, जबकि शिविर स्थल में विभागों का स्टाल लगाए जाने को लेकर भी अधिकारी-कर्मचारियो को परेशान होते देखा गया। नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए आयोजित किए गए इस शिविर के प्रभारी सीएमओ विजय पांडेय ने बताया की शिविर में कुल 309 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 308 आवेदनों का तत्काल मौके में निराकरण किया गया। शिविर में सबसे अधिक 138 आवेदन राजस्व विभाग एवं नगरीय निकाय को 121 आवेदन को प्राप्त हुए, जिसमें सारे आवेदनों का निराकरण राजस्व विभाग द्वारा मौके पर किया गया। शिविर में खाद्य व छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी को एक-एक दर्जन आवेदन मिले, जिसका शिविर स्थल में ही निरकारण किया गया। इसके अलावा अन्य विभागों के स्टाल में आवेदनों की संख्या दो अंको तक नहीं पहुंच पाई। शिविर में अधिकांश विभाग का खाता ही नहीं खुल पाया। प्रातः दस बजे से प्रारंभ समाधान शिविर दोपहर तीन बजे तक पीएमश्री शाला में जारी रहा। इस दौरान शिविर के माध्यम से नगर के सैकड़ों नागरिक लाभाविंत हुए। शिविर में नगर अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, सभापति विनोद डेहरिया, ईश्वरी धु्रवे, उमा शंकर निषाद, किशुन पटेल, पार्षद गोपीचंद देवांगन, उषा यादव, मुकेश सिन्हा, दिलीप कुंभकार, कविता यादव, काशी निषाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
नगरीय निकाय में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में आज पुरे दिन छग शासन द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए शुरू किए गए महतारी वंदन योजना एवं भूमीहीन कृषक सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। समाधान शिविर में पहुंची माताएं एवं बहनों की शिकायत थी कि हम कई-कई बार महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भरा है, लेकिन उन्हे योजना का लाभ नही मिल रहा है। कुछ महिलाएं ऐसी भी मिली, जिनका कहना था कि उन्हें एक-दो बार राशि तो मिली, लेकिन उन्हें फिर राशि मिलना बंद हो गया है। महतारी वंदन के अलावा भूमीहिन कृषक सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए काफी आवेदन सौंपे गए। इस योजना को लेकर भी महिलाओं का कहना था कि उनके पास एक डिसमील जमीन नहीं है, लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसी तरह निकाय के विभिन्न वार्डो में शासकीय जमीन में कब्जा का निकवास करने वाले लोगों ने पट्टे की मांग के लिए आवेदन सौंपे। राजस्व विभाग को दिए गए सौ से अधिक आवेदन पट्टे से जुड़े हुए थे। शिविर में पात्र हिताग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड तथा पोषण आहार का किट वितरण किया गया।
समाधान शिविर में अतिथि के रूप में आए सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओ व भाजपा के पदाधिकारियों ने छग की विष्णु देव साय सरकार व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाअंो को सामने रखते हुए साय सरकार की डेढ़ वर्ष की उपलब्धियों को सामने रखा। जिला महामंत्री श्री वर्मा व मंडल अध्यक्ष श्री द्विवेदी तथा उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने केन्द्र व राज्य की हितकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में जिला भाजपा महामंत्री दिलीप वर्मा, मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, आदिल हमीद खान, देवनारायण कुंभकार, राजू खंडेलवाल, संजय लाटा, गया प्रसाद साहू, मोहसीन खान सहित बडी संख्या में भाजपा के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
नगर पंचायत अंबागढ चौकी के निर्दलीय अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी भी सुशासन तिहार के समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वे नगर विकास एवं नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज इस मंच एवं शिविर में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि वे जिला के प्रशासनिक प्रमुख कलेक्टर से चर्चा करने और नगर से जुड़ी समस्याओं का निकरारण के लिए पहुंचे हुए है, लेकिन शिविर में नगर अध्यक्ष ने सत्ता से जुड़े नेताओं के समक्ष पेयजल, राजस्व, डायवर्सन से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए शासन से पहल करने की मांग की तथा नगर अध्यक्ष ने महतारी वंदन व भूमीहिन कृषि सम्मान योजना का फार्म भर कर भटक रही नगर की माताओं व बहनों को योजना का लाभ दिलाने की अपील की।

अपने दोस्तों को शेयर करें :