बच्चों की तीरंदाजी देख प्रसन्न हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह

अपने दोस्तों को शेयर करें :

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैम्प में इच्छुक बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ज्ञात हो कि राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप की शुभारंभ किया गया था। जिसमें तीरंदाजी सीखने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण व जरूरी संसाधन मुहैया कराने प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत भी की गई है। अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा इच्छुक बच्चों को मुक्त में तीरंदाजी सिखाए जा रहे है। तीरंदाजी को बढ़ावा देने व इससे जुड़े खिलाडियों के संवर्धन के लिए विगत वर्षों से राजनांदगांव पुलिस द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज राजनांदगांव सीटी कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण कर रहे बच्चों से मुलाकात की और शिक्षा के साथ साथ खेल भावना की महत्व बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रभारी रामेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को किताब की शिक्षा के साथ साथ भौतिक शिक्षा की भी अति आवश्यकता होती है जिससे बच्चों के बौद्धिक विकास तेजी से होती है। प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बच्चों से मिलकर खेल भावनाओं को समझाते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

अपने दोस्तों को शेयर करें :