पिछड़े एवं आदिवासी संस्कृति का पुर्नरुत्थान मोदी ने किया है : संतोष पांडे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे आज दूरस्थ वनवासी ग्राम खड़गांव एवं औंधी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम बोरिया, दिघवाडी, वासडी, घोटिया, धोदरी, भरीटोला, कहडबरी, नेडगांव, जबकसा, कदाड़ी, सीतागांव एवं औंधी पहुंचे। सभी गांव में सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह का माहौल था। ग्रामीणों ने उत्साहित स्वर में इस बार 400 पार के नारे लगाए, उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई। अनेक स्थनों पर आयोजित सभाओं में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के सिद्धांत पर पिछड़े एवं आदिवासी नागरिकों का उत्थान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पूरे क्षेत्र में जितनी भी सड़क बनाई गई हैं और दूरस्थ छोटे-छोटे गांव में हर घर के बाहर जो नल लगा है, वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण हुआ है, यह योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के तहत मोदी सरकार की देन है। श्री पांडे ने लोगों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करना चाहती है, छोटे-छोटे गरीब लोगों का भला करना चाहती है, इसलिए घर घर में उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर भेजकर, मुफ्त में अनाज भेजकर एवं प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से पक्के मकान बनाकर, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों का बड़े-बड़े अस्पताल में इलाज करने की सुविधा भाजपा शासन काल में ही संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी वोट की राजनीति नहीं करती, वह गरीब आदमी के जीवन के स्तर को ऊपर उठाना चाहती है, इसीलिए पिछड़े होने के कारण इस क्षेत्र का कायाकल्प बदलने का कार्य केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किया है। इस क्षेत्र को सिक्सलेन के माध्यम से हैदराबाद तक जोड़ना और विकास की किरण को ग्रामीण परिवेश में उतारने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। श्री पांडे ने कहा कि पुल-पुलिया एवं किसानों को कृषि पंप की मूलभूत सुविधाएं मानपुर-मोहला में भाजपा शासनकाल में ही मिल सकी है, जिसके कारण यहां पनपने वाले नक्सलवाद की धार कमजोर हुई है। पिछले 15 वर्षों के डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में इस क्षेत्र में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए। उन्होंने कहा कि विगत कांग्रेस के 5 वर्षों में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बनाने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास को रोक दिया था, इसी कारण छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐसी निकम्मी सरकार को यहां से उखाड़ फेंका। अब प्रदेश में सरकार गवानें के बाद लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में भूपेश बघेल राजनांदगांव में आए है। संतोष पांडे ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता एवं अपने स्वयं के कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं होने दिए, इसलिए अब भूपेश बघेल को भी ऐसे हराना है, जिससे कि वो दोबारा राजनांदगांव की तरफ देख भी न सके। श्री पांडे ने पिछली कांग्रेस सरकार को लूट और घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराध एवम भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। 36 वादे में एक भी वादे पूरे नहीं हुए। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा-गरवा-घुरवा-बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। महादेव एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है, उनके इस कृत्यों को देखते हुए राजनांदगांव लोकसभा की जनता ने उसे भगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। कांग्रेस को फिर से मजा चखाना है।
श्री पांडे ने कहा कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी का सारा काम सांय-सांय हो रहा है और लोकसभा चुनाव के बाद भी सांय-सांय होगा। भाजपा के सुशासन को देखकर कांग्रेस का बाय-बाय होने जा रहा है। कांग्रेस में भगदड़ मची है, जिससे उनके नेता उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चरणदास महंत भी प्रधानमंत्री पर कुछ भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। ये सब कांग्रेस में हार की हताशा को बताता है।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जबकसा, सीतागांव में आयोजित बड़ी सभा को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 3 महीने 25 दिन उनकी सरकार को हुए हैं, उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपा और 21 मि्ंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए मि्ंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है।
श्री पांडे ने कहा कि ये चुनाव श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है, इसलिए आप सभी से आग्रह करने आया हूं कि आगामी 26 अप्रैल को कमल छाप पर बटन दबाकर श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठाएं। आप सभी से जीत का आशीर्वाद मांगने आया हूँ। जनसंपर्क के दौरान मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला भाजपाध्यक्ष मदन साहू व जिला महामंत्री नम्रता सिंह सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :