माता-पिता की स्मृति में अमित खंडेलवाल ने खोला प्याऊ घर, महापौर ने किया उद्घाटन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। संस्कारधानी के सेवा भावी अमित खंडेलवाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में वाटर कूलर ठंडा पानी प्याऊ घर खोला है। इस प्याऊ घर का उद्घाटन महापौर मधुसूदन यादव के हाथों आसपास के निवासियों और व्यवसाइयों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। भीषण गर्मी में लोगों की सुविधा के लिए प्याऊ घर खोला गया है और शहर में प्याऊ घरों की कमी बनी हुई है राहगीर पानी तलाश रहे हैं ऐसी स्थिति में गायत्री स्कूल के पास केसर नगर में खुला यह प्याऊ घर बहुत लोगों को तृप्त करेगा जो पानी की समस्या के चलते राहत वाली बात है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ खंडेलवाल वैश्य युवा समाज परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने अपने माता-पिता स्व. श्री मदनलाल जी फरसोईया (खण्डेलवाल) व स्व. श्रीमती उषा देवी जी फरसोईया (खण्डेलवाल) के स्मृति में प्याऊ घर का आज 24 अप्रैल 2025, गुरूवार, समय : दोपहर 12:15 बजे से स्थान : संत सुंदरदास जी चौक एवं मार्ग केसर नगर वार्ड नं.31 गायत्री स्कूल के पास मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव महापौर के कर कमलो से संपन्न हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर श्री मधुसूदन यादव के जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, शारदा तिवारी, कैट के अध्यक्ष राजू डागा, निगम चेयरमैन राजा माखीजा, उमेंद, कोठारी, लायंस संतोष लोहिया, लायंस राजकुमार शर्मा, संजय तेजवानी, लायंस क्लब अध्यक्ष तरणदीप अरोरा, रमेश खण्डेलवाल, स्काउट आयुक्त महेश खण्डेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल युवा अमित खण्डेलवाल, युवा संघठन अध्यक्ष अर्पण खण्डेलवाल, गजानंद शर्मा, सुरेश खंडेलवाल, जय खण्डेलवाल गुप्ता, चिराग खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल, प्रतीक खण्डेलवाल, शारदा तिवारी समाजसेविका, लिनेश क्लब अध्यक्ष ऊषा खंडेलवाल, सचिव टीना खण्डेलवाल, आफिसर लिनेश, निमिशा ठक्कर, विमला लड्ढा आदि उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :