डोंगरगढ़ में 10 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, मां बम्लेश्वरी के भक्तों को मिलेगी राहत

अपने दोस्तों को शेयर करें :

डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में देने का निर्णय लिया है। इससे भक्तों को काफी राहत मिलेगी और उनकी यात्रा सुगम होगी।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। वहीं, मंदिर प्रशासन ने भी मंदिर परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें। भाजपा जिला उत्तर मंडल महामंत्री ऋषि देव चौधरी ने इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इससे डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने सरकार के इस फैसले के लिए आभार जताया और कहा कि इससे डोंगरगढ़ में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि मां बमलेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। रेलवे के इस फैसले से भक्तों को अब और अधिक सहूलियत मिलेगी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :