राजनांदगांव। प्रदेश आलाकमान के निर्देशानुसार, हिन्दू युवा मंच जिला इकाई राजनांदगांव ने कांग्रेसी कार्यकर्ता के द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ की गई मारपीट के विरोध में सोमनी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की।
गौरतलब हो कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष के तथाकथित पुत्र द्वारा होली पर्व के दौरान पुलिस जवान के साथ विवाद करने और मारपीट करने का मामला गरमाया था। खबर के अनुसार उक्त आरोपी शराब के नशे में धुत था और पुलिस प्रशासन पर लगातार राजनितिक दबाव बनाते हुएए बेखौफ होकर पुलिस जवान को लगातार गाली और धमकियां दे रहा था, जिसकी पुष्टि सोशल मिडिया में लगातार वायरल हो रहें विदियों से हो रही है। बावज़ूद राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही करने के बजाए माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया। कानूनन ऐसी परिस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है, जबकि पुलिस हमारी सुरक्षा का केंद्र बिंदु है। समाज देश और देश के नागरिकों की सुरक्षा का सबसे अहम् अंग होती है। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो आम जनता की सुरक्षा की बात करना भी बेमानी होंगी। हिन्दू युवा मंच पुलिस प्रशासन का बहुत सम्मान करती है और पुलिसिया कार्यवाही का समर्थन करती है। पुलिस कानून की सहायता से अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध पर अंकुश लगाने सजग और तत्पर रहती है। समाज की सुरक्षा, सद्भावना और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए भी पुलिस सबसे आगे और पहले खड़ी रहती है, लेकिन ऐसे अपराधियों को महज माफीनामा मांगकर छोड़ देना, अपराध को बढ़ावा देने जैसा है। हिन्दू युवा मंच पुलिस प्रशासन से कठोर कार्यवाही करने की मांग करती है, जिससे न केवल पुलिस का मनोबल ऊंचा रहे, अपितु ऐसे अवांछित अपराधी तत्वों पर दंड रूपी अंकुश लगा रहे।