भूपेश ने नामांकन करते ही बदला प्रचार का अंदाज, ताबड़तोड़ 25 गांव में तूफानी दौरे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामांकन का आज दूसरा दिन था। पहले ही दिन अपना नामांकन भर चुके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नामांकन दाखिल करने के अगले ही दिन से तूफानी दौरे पर निकल पड़े हैं।
बुधवार के दिन भूपेश बघेल ने सुबह 10 बजे से ही खुज्जी विधानसभा के छुरिया विकासखंड के ग्राम पंगरीकला से अपने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भूपेश बघेल वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए नजर आए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस प्रवेश भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को अपने शासनकाल में किए गए कामों को याद दिलाते हुए वर्तमान सरकार पर सभी जनहितकारी काम सांय-सांयबंद करने का आरोप लगाया। साथ ही अपने भाषणों में केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
भूपेश बघेल इसके बाद पथरी, साल्हे, आयबांधा, तुर्रेगढ़, सीताकसा, दानी, मरकाकसा, लालूटोला, धोबनी, परेवाडीह, उमरवाही, बड़गांव, गोडलवाही, मासुलकसा, तुमड़ीकसा होते हुए करमरी पहुँचे। इसके बाद अर्जनकुंड, रतनभाट, महरूम, कलडबरी, गिदरी, बरबसपुर गांव का दौरा प्रस्तावित था। सभी गांवों में भूपेश बघेल का संवाद का तरीका एक जैसा नजर आया, जहां उन्होंने भाजपा सरकार आने से कैसे जनता की आय पर फर्क पड़ा है, इसको उदाहरण सहित बताया। विशेषकर महिलाओं से कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम पर आपको बरगलाया गया है। राशन कार्ड में प्रति परिवार 7 किलो की बजाय 5 किलो प्रति परिवार किए जाने पर बघेल ने चिंता व्यक्त की।
बघेल ने ख़ुज्जी में कांग्रेस का विधायक जिताने के लिए आभार प्रकट करते हुए जनता से लोकसभा में भी कांग्रेस को वोट देने की अपील की। भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि मुझे आपने पांच साल छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर दिया, मैंने दिल खोलकर आप सब की सेवा की। अब आप लोकसभा चुनाव में आशीर्वाद दीजिए, आपकी आवाज को दिल्ली संसद में उठाने का काम करूंगा।
इस दौरे में भूपेश बघेल के साथ राजनांदगाँव कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू, ख़ुज्जी विधायक भोलाराम साहू, ख़ुज्जी पूर्व विधायक छन्नी साहू, कांग्रेस नेता नरेश शुक्ला, प्रकाश यादव, तरुण सिन्हा, राजकुमारी सिन्हा, उर्मिला साहू, क्रांति भंडारी, सीमा यादव, चुम्मन साहू, शरद चंद्राकर, शुभम शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :