राजनांदगांव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए गांव-गांव में स्वीप संगोष्ठी आयोजित कर लगातार नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा स्वीप संगोष्ठी आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुरगी में आयोजित किया गया। स्वीप संगोष्ठी में पुरूष किसानों के अलावा बड़ी संख्या में महिला किसानों ने भी भाग लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे हैं।
जिला स्वीप टीम द्वारा स्वीप संगोष्ठी आयोजित कर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों से अवगत करते हुए लोकतंत्र के महापर्व के संबंध में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में नागरिकों को लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व से अवगत कराया गया। किसानों को बताया गया कि जिस प्रकार से खेती में अच्छी फसल के लिए अच्छे बीज, निदाई, गुड़ाई, खाद की आवश्यकता होती है, ठीक वैसे ही लोकतंत्र में अच्छे संसद के चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता होती है। किसानों को मतदान के महत्व को समझाया गया। लोकतंत्र में संसद की भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी किसानों को अपने परिवार, रिश्तेदार एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा गया। संगोष्ठी में किसानों को बताया गया कि लोकतंत्र में मजबूती का आधार सिर्फ मतदान होता है। इस उद्देश्य के साथ मतदाता शपथ सभी किसानों को दिलाया गया। सभी किसानों से मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार और कर्तव्य का पालन करने की अपील की गई।
स्वीप संगोष्ठी के अवसर पर पुरूष एवं महिला किसानों ने मतदाता की शपथ लेकर मोर वोट मोर अधिकार, जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली पहचान जैसे नारों से मताधिकार का उपयोग करने संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, उप आयुक्त सहकारिता विभाग श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, सहायक संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी संतलाल देशलहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयसिंह खेंगर, टीडी मारकंडे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती सरिता रामटेके, कृषि विकास अधिकारी रामशिला गौरकर तथा जिला स्वीप टीम के सदस्य, किसान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।