माल वाहक से सामान चोरी, दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। माल वाहक से सामान चोरी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी चार पहिया वाहन से चोरी करने पहुंचे थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया। वहीं 2 पेटी ऑल आउट का रिफील को जब्त किया। मुख्य आरोपी पर चोरी और आबकारी, मारपीट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मार्च की मध्य रात्रि उसके माल वाहक वाहन में सप्लाई का माल भरकर गाड़ी को ड्राईवर द्वारा उसके घर चिखली शासकीय प्रेस के सामने खड़ी किया था, जिसे दूसरे दिन सुबह 14 मार्च को देखा तो कोई अज्ञात चोर द्वारा गाड़ी से 2 पेटी ऑल आउट का रिफील कीमती 29 हजार 200 रुपए और मेथी दाना 30 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 24 सौ रुपए कुल कीमती 31 हजार 600 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। इस दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकी सहयोग से संदेही सूरज सलूजा 36 वर्ष निवासी विधानसभा थाना जिला रायपुर और विकास महानंद 36 साल निवासी कटोरा तालाब सिंधी मोहल्ला सिविल लाइन रायपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी सूरज सलूजा और विकास महानंद ने बताया कि 13 मार्च को कार से रायपुर से राजनंादगांव आकर घूम रहे थे, उसी दौरान एक माल वाहक सामान लोड किए हुए सड़क किनारे खड़ा था। रात्रि अधिक होने से वहां पर कोई नहीं था, तब अपनी कार को रोके और माल वाहक के तीरपाल की रस्सी निकालकर उसमें से दो पेटी ऑल आउट रिफील व एक बोरी मेथी को निकालकर अपनी कार में रखकर अपने साथ रायपुर ले जाना बताया। चोरी किए दो पेटी ऑल आउट रिफील और घटना में प्रयुक्त कार को पेश किए, जिसे कुल मशरूका कीमती 6 लाख 92 हजार 200 रुपए करीबन को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 34 भादंवि के तहत कार्रवाई कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी तरह चिखली के निगरानी बदमाश जानी वर्मा और गुंडा बदमाश सोनू उर्फ राजा साहू को पकड़कर अस्थाई वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि इब्राहिम खान, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक सिंधु सिन्हा, राजकुमार, किशोर मार्बल, मनोज जैन, असलम बेग और सायबर सेल से प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक परवेश वर्मा, जीवन ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है

अपने दोस्तों को शेयर करें :