लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में कोहलाटोला पहुँचे जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह

अपने दोस्तों को शेयर करें :

केंद्र व राज्य सरकार की गिनाई उपलब्धियां

खैरागढ़ – छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोहलाटोला में नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण व यादव समाज हेतु बनने वाले सामुदायिक भवन के भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित हुए बता दे कि श्री सिंह के गाँव पहुँचते ही ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नवीन ग्राम पंचायत भवन की बधाई देते हुए ग्रामवासियों से कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों की चिंता करती है व पिछले पांच साल से ग्रामीण क्षेत्रों में रुके हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास की राशि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अब मिलना शुरू हो गया है व पक्का मकान बनाने की सपना देख रही गरीब जनता के बैंक खातों में पहली किश्त चालीस हजार रुपये पहुँच गई है जिससे ग्रामीणों के चेहरे में मुस्कान आई है वही श्री सिंह ने मंच के माध्यम से सीएम विष्णुदेव साय सहित डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में बीजेपी की डबल ईंजन की सरकार की यह बहुत ही शानदार योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है श्री सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल किसानों के साथ बहुत ही अन्याय हुआ लेकिन अब भाजपा सरकार बनने से किसानों को धान की कीमत बढ़ने के साथ ही अंतर की राशि एकमुश्त देने का काम भाजपा सरकार ने किया है कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने आगे कहा कि सामुदायिक भवन बनने से सामूहिक बैठक सहित अन्य कार्यो के लिए भवन कारगर साबित होगा इस दौरान केसीजी भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरिराज किशोर दास वैष्णव, मंत्री आनंद सिन्हा, नवनीत जैन, भावेश कोचर, रामसुख साहू, पूरण साहू, मकसूदन साहू, हेमंत चन्देल, सुमन साहू, राकेश चन्देल, चुनुलाल सिन्हा, हिरदे यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :