महिलाओं को स्वावलंबन की ओर कदम: जामगाँव आर में सिलाई एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण का समापन
नागरिक सुरक्षा सेवा सगंठन की ओर से दुर्ग जिला अध्यक्ष भारती सोनबेर के मार्गदर्शन में संचालित जामगाँव आर में सिलाई एवं ब्यूटीपार्लर महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबी बनाने और आय उत्पादक गतिविधियों से जोडने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। जिसमे दुसरी सत्र समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं एवं बहनों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मान सोमवार को किया गया
समारोह मंच पर श्री मती सरोज देवांगन शिक्षक- हाई स्कूल सुरपा
श्री मती नंदनी ( पंच) हाथकरघा महिला स्व शक्ति संगठन ( उपाध्यक्ष)
श्री मती त्रिवेणी साहू ( तह: साहू समाज सह संयोजिका)
श्री मती हुलसी नेताम प्रधान पाठक भंनसुली
अनपूर्णा साहू उपाध्यक्ष मचासींन रही
नागरिक सुरक्षा सेवा सगंठन जिला दुर्ग भारती सोनबेर ने अध्यक्षता की
अध्यक्ष भारती सोनबेर ने कहा कि प्रशिक्षण निरंतर जारी रहेगी अधिक से अधिक लाभ उठाए
व्याख्याता सरोज देवांगन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक और संगठित करने के साथ ही महिलाओं के लिए रोजगार देने के प्रयास को सार्थक कहा
हुलसी नेताम प्रधान पाठक भंनसुली और श्री मती त्रिवेणी साहू ने कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने और आय उत्पादक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कहा
श्री मती नंदनी साहू और शैलेंद्री मंडावी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की और उनके आगे कार्य में साथ देने की और रोजगार दिलाने में उनकी मदद करने की बात की
इस प्रशिक्षण में पालर्र प्रशिक्षण किरण साहू,सिलाई प्रशिक्षण बसंती साहू ज्ञानेश्वरी साहू का सहयोग रहा
उपाध्यक्ष अनपूर्णा साहू आभार व्यक्त की
इन्हे मिला प्रमाण पत्र
खुशी, पुष्पालता जांगड़े, लगिता साहू मंजुषा साहू मीनाक्षी देवांगन,पल्लवी सिन्हा, कविता टंडन, चितेश्वरी टंडन, गायत्री साहू चेतना देशलहरे, रंजना, रोशनी मारकडे, धनेश्वरी बारले,कुमारी कुंनकला, अंजु जांगडे रेखा यादव, तारणी यादव, कुमारी ऐनका राजलक्ष्मी, तारणी साहू आंकाक्षा सुमन , सरिता सोनी, भानुमती भारद्वाज,