अंबागढ़ चौकी। अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा की नगर में तैयारिया प्रारंभ हो गई है। प्रतियोगिता में इस वर्ष छग, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के अलावा झारखंड की टीमें शामिल होगी। स्पर्धा परंपरानुरूप शीतकालिन की छुट्टियों में 23 दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। वर्ष 2021 में कोरोना के चलते स्थागित हुआ प्रतियोगिता पांच वर्ष बाद पुनः प्रारंभ होने को लेकर नगर व क्षेत्र के खेलप्रमियों में खासा उत्साह है।
नगर के ग्रीन हिल पार्क स्टेडियम वार्ड 4 ट्राइबल कालोनी में इस वर्ष अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है। छग क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एवं जिला क्रिकेट संघ राजनांदगांव से सम्बद्ध यह स्पर्धा सृजन निकेतन सिटी क्लब के तत्वाधान एवं मार्निग क्लब के सहयोग से आयोजित होगा। इस प्रतियागिता व आयोजन को लेकर नगर व क्षेत्र के खेल प्रेमियों एवं क्रिकेट खिलाड़ियों में उत्साह की लहर है। आयोजन को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को हुई आयोजकों की बैठक के बाद प्रतियोगिता को प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी दे दी गई।
बैठक सृजन निकेतन के प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केएस ठाकुर, बंटी यादव, नरेश यादव, पोषण सिन्हा, उज्जवल कौशिक, विमल यादव, ललित निषाद, बिट्टू मिर्जा, भीम नायक, विकास मानिकपुरी, नरेन्द्र यादव, रविन्द्र ठाकुर, रवि मिश्रा, भूपेन्द्र पटेल, दीनदयाल साहू, किशोर यादव, मन्नू निषाद आदि प्रमुख खिलाड़ी शामिल हुए।
ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कराने को लेकर मैदान में अभी कई परेशानियां सामने आ रही है। मैदान में जगह जगह गड्ढे एवं कंकड पत्थरों के अंबार होने से मैदान को खेल के अनुरूप बनाने के लिए अभी मैदान में काफी काम करने की आवश्यकता है। बिना मैदान निर्माण के प्रतियोगिता कराया गया तो खिलाड़ी चोटिल हो सकते है। इसलिए स्पोर्टसमेन आयोजन समिति के संरक्षक रेंजर केएस ठाकुर के मार्गदर्शन में मैदान को खेल के अनुरूप बनाया जा रहा है। श्री ठाकुर ने बताया की मैदान को खेल के अनुरूप बनाने के लिए शनिवार से 15 श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है, जो 12 दिसंबर से निरंतर 23 दिसंबर तक मैदान को स्पर्धा के योग्य बनाने के लिए कार्य करेंगे।
अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में इस वर्ष महाराष्ट्र की नागपूर व मध्यप्रदेश से जबलपुर व उड़ीसा से झारसुगडा के अलावा छग से रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, कोरबा, राजनांदगांव की टीमें शामिल होगी। आयोजन समिति के संरक्षक केएस ठाकुर ने बताया की प्रतियोगिता मैटिंग पिच पर खेली जाएगी। उन्होंने बताया की स्पर्धा में शामिल होने के लिए सभी टीमें से सहमती व स्वीकृति मिल गई है। स्पर्धा में हर दिन एक ही मैच होगा। पहले प्रतियोगिता में 12 टीमों को प्रवेश दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष प्रतियोगिता में दो टीमों को घटा दिया गया है। प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के अनुरूप खेली जाएगी। स्पर्धा में सभी टीमों व खिलाड़ियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है।
अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम को 51000 नगद एवं उपविजेता टीम को 35000 नगद एवं रनिंग ट्राफी पुरूस्कार में दिया जाएगा। इसके अलावा मेंन आफ द सीरिज पांच हजार तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर को क्रमशः दो-दो हजार नगर एवं ट्राफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार एक हजार रुपए ट्राफी सहित दिया जाएगा। स्पर्घा में आयोजको और खेलप्रेमियों के द्वारा खिलाड़ियों के लिए सर्वाधिक रन, चौका-छक्का, विकेट, कैच सहित हेट्रीक पर कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए है।
आयोजन समिति के प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को आने-जाने का किराया दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में खेलने के लिए सभी टीमों को हर मैच में एस जी क्लब फोर पीस की बाल निःशुल्क दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले टीमों के लिए भोजन, आवास एवं नाश्ता निःशुल्क होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क होगा।
अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन तथा पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छग शासन के उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के खेल मंत्री अरूण साव को आमंत्रण दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने सात दिसंबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम व खेल मंत्री अरूण साव से भेंटकर प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढाने के लिए उद्घाटन या समापन में समय देने की मांग की है। इसके अलावा बीसीसीआई एवं छग क्रिकेट संघ के पदाधिकाारियों को प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाने के लिए अंबागढ चौकी नगर पधारने का न्यौता दिया गया है।

