नगर निगम का मवेशी धर-पकड़ अभियान जारी, हाईवे रोड से 6 मवेशी पकड़े

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा शहर में मवेशियों की धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा सर्किट हाउस रोड, आम्बेडकर चौक एवं हाईवे रोड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 6 घुमंतू मवेशियों को पकड़ा गया। इन मवेशियों को रेवाडीह स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है, जहां उन्हें बसंतपुर गंज मंडी से लाकर प्रतिदिन बची हुई फल-सब्जियों एवं पैरा कुट्टी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि सड़कों, चौक-चौराहों पर मवेशियों के खुले घूमने से यातायात बाधित न हो और दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि कई पशुपालक अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे वे सड़कों पर बैठ जाते हैं या घूमते रहते हैं। इससे न केवल यातायात अवरुद्ध होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है, जो आम नागरिकों के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।
नगर निगम की टीम पकड़े गए मवेशियों को कांजी हाउस में रखती है, जहां उनकी देखरेख के साथ बीमार मवेशियों का इलाज भी कराया जाता है। मवेशी मालिकों से 570-570 रुपये अर्थदंड वसूलने के बाद ही मवेशियों को छोड़ा जाता है। आयुक्त ने मवेशी पालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें और उन्हें बांधकर रखें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि आगे भी मवेशियों को चौक-चौराहों व सड़कों पर घूमते पाए जाने पर पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया जाएगा और जुर्माना वसूलने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :