मुस्लिम समाज ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, अशोक वृक्ष के लगाये सौ पौधे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुस्लिम समाज द्वारा ईदगाह मैदान में पौधारोपण किया गया। शहर के गोल बाजार स्थित हनफी मस्जिद कमेटी की जानिब से पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में अशोक वृक्ष के 100 पौधे ईदगाह मैदान के चारों ओर रोपे गए।
पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संदेश देने के लिए मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, जामा मस्जिद कमेटी के सदर रईस अहमद शकील, समाजसेवी अंजुम अलवी, एसडीएम खेमलाल वर्मा, हनफी मस्जिद के सदर हाफिज शेख मोहम्मद, पार्षद सतीश मसीह, हेमंत लशकरे, कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह, हाजी रज्जाक बड़गुजर, आमीन हुड्डा, सैय्यद अली अहमद सहित अन्य तिथि शामिल हुए।
पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों ने समाज की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित किया और वृक्षारोपण के महत्व को बताया। वहीं इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के साथ समाज के लोगों ने पौधारोपण किया। इस दौरान पौधारोपण को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा था।
मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि वृक्षारोपण के इस अभियान का हर समाज अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज एक जिम्मेदार समाज है। समाज के लोगों ने पौधारोपण करने के साथ ही इन वृक्षों को संरक्षण देने की बात भी कही है, ताकि यहां वृक्षारोपण शत-प्रतिशत सफल हो सके।
शहर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील ने पौधारोपण अभियान को लेकर कहा कि बीते कुछ वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में काफी समस्या होगी। उन्होंने कहा कि हर समाज और व्यक्ति का दायित्व है कि वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि समाज के द्वारा इन पौधों को बड़ा करने इनका संरक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने और पौधे उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह का आभार जताया है।
वृक्षारोपण के इस संक्षिप्त कार्यक्रम के आयोजन में हनफी मस्जिद के सेक्रेटरी एडवोकेट मोहम्मद हसन, हाजी सलीम रजा, मोहम्मद इब्राहिम, आबिद बेग, सैय्यद अफजल अली, आफताब अहमद, इमरान बीबा, नासिर जिंदरान, हाजी रसीद भाई, हाजी तनवीर अहमद, हाजी अतहर, हाजी वफीद भाई, हाजी जलालूदीन निर्वाण, असगर अली हासमी, रसीद भाई बेरिंग, हाजी बसीर भाई, हाजी आमीन भाई, हाजी सदरू, हाजी राजा भाई, हसन भाई एडवोकेट, अय्यूब भाई, अहमद रजा, अफजल खान, इमरान बीबा, गोलू बड़गुजर, जावेद भाई, फिरोज भाई, निसार भाई, असलम भाई सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :