सतनामी पारा, इंदिरा नगर और नंदई में बनेगा रोड, नाली और भवन, महापौर ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। हमारे कार्यकाल के प्रथम चरण में वार्डो में विकास कार्य कराने विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृति अनुसार शहर के 51 वार्डो में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है। विकास कार्य कडी में आज सतनामी पारा, नंदई कुंआ चौक में 15 लाख रूपये से रोड नाली, इंदिरा नगर वार्ड में झुलेलाल मंदिर व कृष्णा मंदिर के पास 10-10 लाख रूपये की लागत से सामुदयिक भवन, 5 लाख रूपये से अन्य सामुदायिक भवन तथा सामुदायिक भवन के पास 10 लाख रूपये से शेड निर्माण व 3 लाख रूपये से रोड निर्माण के अलावा नंदई में 15 लाख रूपये की लागत से रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने उक्त बातों के अलावा कहा कि तीनों वार्ड में निर्माण कार्य कराने हमारे वरिष्ठ नेता भाई कोमल सिंह राजपूत एवं पार्षदों, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की उपस्थिति में आज नंदई चौक में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में भूमिपूजन किया जा रहा है।
महापौर मधुसूदन यादव ने आगे कहा कि हमने पार्षदों से वार्ड के प्रमुख कामों के संबध में लिखित में मांगा है, जिसे चरणबद्ध तरीके से काम करने प्रयास किया जाएगा। हमारे विधायक, सांसद एवं शासन के सहयोग से सभी काम पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि शासन से स्वीकृत कार्यो को धरातल में अंजाम देने प्रतिदिन 2-3 वार्डो में भूमिपूजन किया जा रहा है। सभी कार्य हो जाने से हमारा शहर विकास की ओर अग्रसर होगा।
आज नंदई चौक में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित विधायक प्रतिनिधि तरूण लहरवानी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, श्रीमती केवरा राय वार्ड पार्षद, सुनील साहू, राजेश जैन रानू, डीलेश्वर प्रसाद साहू, राजा माखिजा, आलोक श्रोती संबंधित वार्ड की पार्षद सतीश साहू व अरूण साहू, पार्षद रवि सिन्हा, संदीप बधेल, कुलेश्वर धु्रव, प्रमोद झंझारे, सेवक उईके,दुरेन्द्र साहू, पूर्व पार्षद विजय राय, शरद सिन्हा, प्रकाश चंद जैन, भानू साहू, श्रीमती मीना यादव की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन में कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद माननीय संतोष पाण्डे ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान नंदई के इसी मंच से शहर में विकास कराने का संकल्प लिया था और निगम चुनाव के तीन माह के अंदर उन्होंने संस्कारधानी में विकास कार्य कराने करोड़ों रूपये स्वीकृत किये, जिसका आज इसी मंच में भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे महापौर श्री यादव भी शहर विकास के लिए सजग है और सरकार की मंशानुरूप वार्डो में दौरा कर जहां वार्ड की समस्या से अवगत हो रहे है और वही स्वीकृत कार्य का भूमिपूजन कर रहे है, जिससे संस्कारधानी मे बहुत जल्द विकास की झलक दिखेगी।
भूमिपूजन के पूर्व वार्ड नं 40 के गणेश प्रसाद साहू, भारत सिंह राजपूत, विनय सोनी, शुभम साहू, सुनील मानकर, कमल किशोर सोनी, अमन सोनकर, श्रीमती चंदा ढीमर, श्रीमती पुष्पा जोशी, वार्ड नं. 41 के आशीष जैन, जीतू आहुजा, मनोज साहू, रोहित वर्मा, संतोष साहू, बंशी सिंह, दिलीप देवंागन एवं वार्ड नं. 48 के राम स्नेही हरिहारनो, जवाहर सिन्हा, प्रदीप आचार्य, आत्माराम साहू, गितेश गुप्ता, श्रीमती लता यादव, मनोज यादव, दिनेश सोनकर ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व अनुप पाण्डे सहित वार्डवासीं बडी संख्या में उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :