म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी में शामिल दो खाताधारक गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। सायबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच बसंतपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट से जुड़ी धोखाधड़ी में लिप्त दो खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 7.77 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त ईमेल की जांच के बाद खुलासा हुआ कि एक्सिस बैंक के खाताधारकों द्वारा सायबर अपराध से प्राप्त राशि को अपने खातों में ट्रांसफर कर उसे छुपाया गया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 (2), 317 (4), 317 (5), 111, 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में लोकेन्द्र बंजारे पिता उमेंद्र दास बंजारे, उम्र-30 वर्ष, निवासी ग्राम पिनकापार, थाना-डोंगरगढ़ एवं दिगंत अवस्थी उर्फ लाला, पिता स्व. शशिकांत अवस्थी, उम्र 37 वर्ष, निवासी आजाद चौक गौशालापारा, वर्तमान निवासी बीटीआई रोड, बक्शी का मकान, थाना डोंगरगांव शामिल है।
इससे पहले आरोपी तौहिद खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी-तुमड़ीबोड़ को भी इसी प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लोकेन्द्र और दिगंत, सायबर ठगों को अपने बैंक खाते किराए पर या कमीशन पर उपलब्ध कराते थे। इन खातों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी से अर्जित रकम को ट्रांसफर कर छुपाया जाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी न केवल खुद म्यूल अकाउंट प्रोवाइड करते थे, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए तैयार करते थे। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सउनि जीवराज रावटे, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू सहित बसंतपुर थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :