राजनांदगांव। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर में हरियाली को बढ़ावा देने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून गुरूवार को अपने अपने घर व आसपास रिक्त भूमि पर पौधे लगाने का संकल्प लेने महापौर मधुसूदन यादव ने नगरवासियों से अपील की है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाकर परिवार को वृक्षारोपण से जोड़ने की अपील की है।
महापौर श्री यादव ने अपील करते हुये कहा कि आज के इस औद्योगिकरण एवं शहरीकरण के युग में पौधे लगाने की नितांत आवश्यकता है, क्योंकि इसके कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और कटाई के अनुपात में वृक्ष नहीं लगाये जा रहे है। जिससे हमारा जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के कारण हमने अपनों को खोया है। ये हमारे लिये सबसे बड़ा सबक है, इन बातों को ध्यान में रखते हुये हम सब अपने घर, आंगन व घर के आसपास एक पौधे लगाये एवं अपने बच्चों को भी प्रेरित करें, ताकि भविष्य में उन्हें इस प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि शासन ने वृक्षारोपण को परिवार से जोड़ने एक पेड़ मां के नाम से लगाने अभियान चलाया है, जिसका अर्थ परिवार के सभी लोग पेड को मां की तरह सम्मान देकर उसकी देख-रेख करें, जिससे वृक्ष मां की तरह खड़ा होकर हमें ऑक्सीजन प्रदान करें।
महापौर श्री यादव ने कहा कि शहर को हरा-भरा करने एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित करने नगर निगम द्वारा विगत 5-6 वर्षो से लगातार शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत शहर में सड़क के किराने, डिवाईटर, फ्लाई ओव्हर के नीचे, वार्डो एवं कालोनी में, शासकीय संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं के अलावा अन्य रिक्त क्षेत्रों में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किये गये है, रोपित पौधों को प्रतिदिन संरक्षित किया जा रहा है, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत पौधे जीवित है और अधिकांश पौधे वृक्ष का रूप ले लिये हैै। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि आज के इस भाग-दौड़ के युग में सुकुन एवं स्वच्छ वातावरण के लिये पौधे जरूर लगावे, इसके लिये विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को कम से कम एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने का हम सब संकल्प ले।
