राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मोदी सरकार के दौरान अभूतपूर्व कार्य हुए : संतोष पांडे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण में आज फिर खुज़्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का तूफानी दौरा किया। गाँव-गाँव में मिल रहे आपार जनसमर्थन से प्रफुल्लित दिख रहें श्री पांडे ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चारों जिलों राजनांदगाँव, मोहला-मानपुर-अं. चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम के चौमुखी विकास के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहे, जिसके परिणाम स्वरूप इन सभी जिलों में करोड़ों-करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली। विशेष कर डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाईन के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी हैं, इसका कार्य भी प्रारंभ हो चुका हैं यह रेल लाईन क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं, यह रेल लाईन डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कबीरधाम जिले को विकास से सराबोर करते हुए कटघोरा तक जाएगी। इससे इन सारे इलाकों का चतुर्दिक विकास होगा। लाखों लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। तथा यह विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। इसी तरह रेलवे में 230 किलोमीटर तीसरी लाईन का काम पूरा हो चुका हैं और अब चौथी का भी कार्य प्रारंभ हैं।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे ने रेलवे के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए आगे बताया की राजनांदगांव व डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी अमृत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है, इससे इन दोनों रलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण एवं भव्य रूपांतरण का कार्य प्रगति पर हैं। इसी तरह राजनांदगांव शहर के गौरी नगर व स्टेशन पारा में बहुप्रतीक्षित रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य सोलह करोड़ रुपए की लागत से प्रारंभ हो चुका हैं, जो शीघ्र ही पूरा होगा। इतना ही नहीं बल्कि बोरतालाब से मुढ़ीपार स्टेशन तक लोकसभा क्षेत्र की पूरी सीमा में बारह ओवर ब्रीज व तीन अंडरब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा हैं। राजनांदगाँव शहर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहित चार अन्य सुपर फास्ट ट्रेनों का स्टापेज भी दिलाया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों की यात्री सुविधा में विस्तार हुआ। श्री पांडे ने बताया की केंद्र की प्रसाद योजना के अंतर्गत डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी शक्तिपीठ का चयन हुआ हैं, इस योजना के अन्तर्गरत 43 करोड़ रुपए की विशाल धनराशि से मंदिर परिसर का व्यापक विस्तार होगा, इसमें मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य पूर्णता की ओर हैं। इसी प्रकार डोंगरगढ़ में ही स्थित एक बड़े तीर्थ स्थल प्रज्ञागिरी के सौंदर्यकरण के कार्य तथा नये उधयान की स्थापना का कार्य प्रगति पर हैं। उल्लेखनीय हैं कि इस स्थान पर श्री यंत्र का निर्माण व स्थापना होना हैं। श्री पांडे ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्य अभूतपूर्व व उल्लेखनीय हैं, जिससे संसदीय क्षेत्र के लोगों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। श्री पांडे ने आज साल्हेटोला से अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया, फिर वे केसोटोला, कल्लूबंजारी, टिपानगढ़, घोटिया, आलीवार, कोलिहा लमती, पठानढोंड़गी, बेलरगोंदी, गहीराभेड़ी, शिकारी महका, कोर्रामटोला, जरहामहका, झीथराटोला, शिकारीटोला, महराजपुर, रामपुर, लालूटोला होते हुए डुमरडीह पहुंचे।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, एमडी ठाकुर, जगजीत सिंह भाटिया (लक्की), चंद्रिका डड़सेना, रवींद्र वैष्णव, अजय पटेल, संजय सिन्हा, रोमी भाटिया, आत्माराम चंद्रवंशी, किरण वैष्णव, भुनेश्वर साहू, शेखर भारद्वाज, राधेश्याम शर्मा, कान्ता साहू, खिलेश्वर साहू, मनीष त्रिपाठी, मालती उईके, संगीता यादव, सदाराम साहू, अशोक साहू, रामकुमार मंडावी, धनकुमार देशपांडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :