दिग्विजय कॉलेज जनभागीदारी समिति के सदस्यों की घोषणा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव । दिग्विजय कॉलेज, राजनांदगांव में जनभागीदारी समिति के सदस्यों की घोषणा की गई है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अतुल रायजादा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के गठन की सभी औपचारिकताएँ पूर्ण कर ली गई थीं और अब समिति की औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

अध्यक्ष ने बताया कि समिति का गठन सभी नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया है। नई समिति के गठन के बाद कॉलेज में विभिन्न विकास कार्यों और शैक्षणिक गतिविधियों को गति देने की योजना बनाई गई है।
श्री अतुल रायजादा जी (अध्यक्ष)
श्री आर. एस. नायक
श्री सुनील अग्रवाल
श्री सुरेन्द्र पाल सिंग भाटिया
श्रीमती अनिता जैन
श्री राजकुमार बाफना
श्री मनीष शर्मा
श्री नरेश पटेल
श्री प्रशांत (गोलू) गुप्ता
श्री सुमित सिंग भाटिया
श्री नंदकिशोर भूतड़ा
श्री चंदन रूचंदानी
श्री आकाश गुप्ता
श्री आशीष डोगरें
श्री रमेश चन्द्राकर
श्री सौरभ साहू
श्री अशोकादित्य श्रीवास्तव
श्री शरद सिन्हा
श्री सुमित अजमानी
श्री प्रतीक अग्रवाल
श्री आशीष जैन
श्री आदित्य पराते
श्री संतोष साहू
श्री अंकित बालाजी श्रीवास्तव
श्री कमलेश (गोलू) सूर्यवंशी
श्री चिन्टू सोनकर
श्री विजय शर्मा
श्रीमती शालू वर्मा
श्री आशुतोष सिंह
श्री मुकेश शर्मा
श्री आशुतोष शर्मा
श्री अंकित सिंह चौहान
श्री अमितेश झा
श्री कमलेश प्रजापति
श्री संदीप भट्टाचार्य
श्री साहिल गोलछा
श्री ईशान शर्मा
श्री समीर श्रीवास्तव
श्रीमती आभा श्रीवास्तव (पत्रकार)

उल्लेखनीय है कि जनभागीदारी समिति कॉलेज के संचालन और विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नई समिति से कॉलेज में नयी ऊर्जा और सक्रियता आने की उम्मीद जताई जा रही है।


अपने दोस्तों को शेयर करें :