पीएचई विभाग द्वारा बंद हैण्डपम्पों का मरम्मत कर की जा रही पेयजल की आपूर्ति

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ग्रामों में निरीक्षण कर रहे है। ग्रीष्मकाल में पानी की व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएचई की टीम जिले के सभी 662 ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था की जांच एवं सोर्स का निरीक्षण कर रही है। बंद पाए गये सुधार योग्य हैण्डपम्पों को मरम्मत किया जा रहा है। जल संबंधी किसी भी समस्या के त्वरित निराकरण के लिए भ्रमण के दौरान पेयजल की व्यवस्था, पानी की गुणवत्ता की जांच किया जा रहा है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :