राजनांदगांव। प्रतिदिन वार्ड भ्रमण की कड़ी में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता वार्ड नं. 38 व 39 के सागर पारा, ढीमर पारा, बांसपाई पारा, ब्राम्हण पारा, आजाद चौक में साफ सफाई एवं चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी लेकर लोगों से रूबरू हो नल में पानी आने की जानकरी लिये और अपने बकाया करों का भुगतान करने अपील किये।
आयुक्त श्री गुप्ता सागर पारा एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथकीकरण करने, खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के अलावा शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूल करने सेन्टर प्रभारी को निर्देश दिये। उन्होंने सुलभ शौचालय निरीक्षण के दौरान लचर व्यवस्था पर नराजगी व्यक्त करते हुये संबधित संचालक से कहा कि देख-रेख करने वाले को हटाकर दूसरा रखे। उन्होंने वार्डो में हाजरी रजिस्टर की जांच कर सभी कर्मचारियों की फोटो लगाने, अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल से कहा। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई करावे, कचरा प्रतिदिन उठावे। गौशाला के सामने गली में नाली जाम की शिकायत पर चेंबर हटाकर सफाई कराने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता सागर पारा, ठेठवार पारा, ब्राम्हण पारा, सोनार पारा में लोगों से रूबरू हो नल में पानी आने की जानकारी लिये, जिन घरों में कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई, उसका जल्द निराकरण करने निर्देशित किये। उन्होंने करदाताओं के डिमांड की जांच कर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से वसूली करने तथा करदाताओं से अपने बकाया करों का भुगतान करने अपील किये। निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान सागर पारा, ढीमर पारा में सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण देख संबंधित ठेकेदार का बिल तैयार कर शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नार कन्हैया नाला निर्माण कार्य चुनाव आचार संहिता के बाद तत्काल प्रारंभ कराने प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव को निर्देशित किये।
निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व तिलक राज ध्रुव, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी तथा राजस्व का अमला उपस्थित थे।