भाजपा की नामांकन रैली शिवनाथ वाटिका से निकलेगी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे कल 4 अप्रैल को हजारों-हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, लोकसभा कलस्टर प्रभारी राजेश मुणत, नारायण चंदेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित पार्टी के अनेक दिग्गज नेता, मंत्रिमंडल के सदस्य व विधायकगण उपस्थित रहेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन रैली के पूर्व लखोली नाका चौक के समीप शिवनाथ वाटिका में एक बड़ी सभा आयोजित की गई हैं, जिसमें उपरोक्त तमाम नेताओं का मार्गदर्शन होगा। सभा के पश्चात विशाल रैली निकाली जाएगी, जो शिवनाथ वाटिका (लखोली नाका चौक) से प्रारंभ होकर पुराना गंज चौक, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाइन से मानव मंदिर चौक होते हुए पुराना अस्पताल के समीप गुरुद्वारा चौक पहुचंकर समाप्त होगी। रैली व सभा के लिए संसदीय क्षेत्र मे व्यापक तैयारियां की गई है। प्रत्येक मंडलों व शक्ति केंद्रों से कार्यकर्ता स्वयं के साधन से आवे इस तरह की रणनीति पर काम किया गया है। रैली की संपूर्ण व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सभा स्थल एवं रैली के मार्ग मे पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई हैं, आयोजन को सफल करने कार्यकर्ताओं को आवश्यक जिम्मेदारी दी जा चुकी हैं तथा नेताओं ने मंडल स्तर पर बैठके लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं।
भाजपा राजनांदगांव जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, मोहला-मानपुर-चौकी जिलाध्यक्ष मदन साहू, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलाध्यक्ष घम्मन साहू व कवर्धा जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने अपने-अपने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि नामांकन रैली एवं सभा में अधिकाधिक कार्यकर्ता उपस्थित हो।

अपने दोस्तों को शेयर करें :